तोप सिंह, युवा मीडिया
बाँदा(ब्यूरो)।जसपुरा।ब्लाक जसपुरा क्षेत्र के शुक्रवार को ग्राम पंचायत गौरी कला में संचारी रोगों से बचाव के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा, जिसका उद्देश्य मलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार, कालाजार, फाइलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियों से बचाव करना है।
अभियान की शुरुआत संयुक्त खंडविकास अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह यादव, पंचायत सहायक, ग्राम प्रधान रामसजीवन , सचिव विनय सिंह और सहायक विकास अधिकारी (पंचायत)गुरुप्रसाद की उपस्थिति में हुई। इस दौरान ग्राम पंचायत के विभिन्न स्थानों पर साफ सफाई का काम शुरू किया गया।
Read also : विद्युत व्यवस्था की निर्बाध आपूर्ति के लिए अवर अभियंता कर रहे मशक्कत
अभियान में नालियों की सफाई, झाड़ियों की कटाई, और हैंडपंप के आसपास प्लेटफार्म की सफाई की जा रही है। इसके साथ ही उथले हैंडपंपों को चिन्हित कर उन्हें लाल क्रॉस से चिह्नित किया जाएगा। खंड विकास अधिकारी धनराज कुटार ने ग्रामवासियों से अपील की कि वे इस अभियान में अपना पूरा सहयोग दें और स्वच्छता बनाए रखें।
उन्होंने कहा, “साफ-सफाई से ही हम इन संचारी रोगों से बच सकते हैं। यह अभियान सिर्फ प्रशासन का नहीं, बल्कि पूरे गांव का है।” इस अभियान के तहत ग्रामवासियों को जागरूक करने के लिए विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं ताकि सभी मिलकर इन बीमारियों से बचाव कर सकें।

