मंजूरुल हसन (राना) युवा मीडिया
लखनऊ में आयोजित नमो मैराथन में सिविल डिफेंस के वार्डन ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। इस मैराथन का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर किया गया था।
मैराथन की थीम
नमो मैराथन की थीम आत्मनिर्भर भारत, फिट इंडिया और नशा मुक्त भारत पर आधारित थी। इस मैराथन में सैकड़ों वार्डन ने हिस्सा लिया और अपने स्वास्थ्य और फिटनेस का प्रदर्शन किया।

वार्डनों की सूची
मैराथन में शामिल वार्डनों की सूची में शाजिया, सज्जन, ऐश्वर्य शर्मा, अखिलेश कुमार वर्मा, पुष्कर राज वर्मा, संदीप कुमार, सनी सहानी, जय सिंह, राम खिलावन, के के पाण्डेय, संजय मिश्रा, मोहम्मद आकिब, फैज शब्बीर, सद्दाम, अलीम, रितेश शर्मा, शिव शंकर दुबे, राम सरन, आशीष कुमार, रविंद्र कुमार, सिद्धांत स्वरूप निषाद, अनुज सैनी, रविंद्र उपाध्याय, राम मनोहर यादव, प्रेम कुमार यादव, संजय मिश्रा, आरके पांडे, ए पीके शर्मा, सुमित कुमार, शिवम कश्यप, विकास कश्यप, गजेंद्र सिंह यादव, वीरेंद्र कुमार यादव, हरिओम यादव, आशीष कुमार गुप्ता,
संतोष पांडे, मोहम्मद तौफीक, अंकित यादव, रूपेंद्र यादव, सत्यभान सिंह, रंजीत कुमार, सूरज यादव, मनुज यादव, धनंजय राय, आरिफ अली खान, वारिस अली खान, महबूबुर रहमान, सद्दाम, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, सुरेश पाल, चंद्रभान यादव, कप्तान सिंह, अशोक कुमार गुप्ता, अजय पाल, महेश चतुर्वेदी और रजत चतुर्वेदी शामिल थे।
आयोजन का उद्देश्य
नमो मैराथन का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूक करना और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदम बढ़ाना था। इस आयोजन ने लोगों को एक साथ लाने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।



**mind vault**
mind vault is a premium cognitive support formula created for adults 45+. It’s thoughtfully designed to help maintain clear thinking
**glpro**
glpro is a natural dietary supplement designed to promote balanced blood sugar levels and curb sugar cravings.
**breathe**
breathe is a plant-powered tincture crafted to promote lung performance and enhance your breathing quality.