Thursday, December 25, 2025

दो जरूरतमंदों को किया गया रक्तदान,मोहित और अमन बने पीड़ितों के जीवन रक्षक

तोप सिंह, युवा मीडिया

बाँदा(ब्यूरो)। सेवर्स ऑफ लाइफ के मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना ने बताया कि ग्रुप में सेवर्स आफ लाइफ के अध्यक्ष सलमान खान के पास दो डिमांड आई जिसमें पहली डिमांड रामकली उम्र 22 वर्ष जो एनीमिया से ग्रसित थी उसको एक यूनिट बी पाजिटिव ब्लड की आवश्यकता थी जिसको पूरा करने के लिए मोहित दुबे जी से संपर्क किया गया उन्होंने इस पीड़ित महिला को एक यूनिट ब्लड देकर उसकी जान बचाई वहीं दूसरी डिमांड लवकुश जिसकी उम्र मात्र 24 माह है जो ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित था उसके लिए अमन ने अपना बी पाजिटिव रक्त देकर गंभीर बच्चों को

Ready also काशी बिस्कुट एवं कन्फेक्शनरी व्यापार मंडल का बैठक संपन्न

रक्तदान कर उसकी जान बचाई हम सभी मोहित दुबे और अमन जी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं जिन्होंने इस रक्त दान में हिस्सा लेकर पीड़ितों की जान बचाकर मानव जीवन को कृताज्ञ किया है क्योंकि इस कलयुग में नर सेवा ही नारायण सेवा है किसी की काम जो आए उसे इंसान कहते हैं को चरितार्थ किया है। उक्त रक्तदान के समय सेवर्स आफ लाइफ के अध्यक्ष सलमान खान,सलाहकार/मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना,शुभम पुरुस्वानी, प्रमोद द्विवेदी, प्रमोद यादव सहित मरीजों के तीमारदार उपस्थित रहे।

Related Articles

41 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect with us

56,556FansLike
84,685FollowersFollow
56,842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles