होली के बाद संगठन के कार्यक्रमों की बनीं रुपरेखा
युवा मीडिया
लखनऊ । गोसाईगंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुंशी गंज (अमेठी) में भारतीय किसान यूनियन अवध (राजू गुप्ता) संगठन की बैठक संपन्न हुई। बैठक का प्रबंध ग्राम अध्यक्ष दूधनाथ यादव की ओर से किया गया था। इस बैठक में किसानों मजदूरों से संगठन को मजबूत बनाने की अपील की गई।जिला अध्यक्ष सरदार सिंह गौतम ने कहा कि सभी रंगों कि तरह एक दूसरे मिल कर रहो। दारू शराब पीकर वाहन न चलाएं , और न ही लड़ाई झगड़ा करें । उन्होंने अपने साथियों से हंसी खुशी से होली का पावन पर्व मनाने की बात कही।इसी कार्यक्रम में होली के बाद संगठन के विस्तार की रूपरेखा भी तैयार की गई।
श्री सरदार ने विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए विचार विमर्श किया ।इसी मौके पर संगठन का विस्तार भी हुआ ।कई गांवो में बैठक होने की तारिख तय की गई। मदारपुर ,जौखडी, कपेरा, चिलौला, बक्कास ,चौरासी, रसूलपुर ,दखिनवारा, महुरा खुर्द, मोहम्दाबाद ,घुसकर, जलौदी नगर ,कुतुबपुर, अस्ती ,सरई गुदौली, केवली ,ममाईमाऊ, सिरौना, मलौली ,मगहुवा, भटवारा,
उदवतखेडा ,मोहारी कला, सिकंदरपुर ,बाज़ूपुर आदि गांवों में किसान बैठक होने के लिए तिथियां तय की गई। सभी जगह अलग-अलग तिथि में पंचायते संपन्न होंगी जिनमें संगठन के जिला अध्यक्ष सरदार सिंह गौतम ,जिला सलाहकार बाबूलाल गौतम ,जिला कमांडर व निजी सचिव राम आसरे गौतम, जिला उपाध्यक्ष राम मिलन यादव, तहसील प्रभारी घनश्याम रावत, तहसील अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, मीडिया प्रभारी अजय कुमार रावत ,ब्लाक उपाध्यक्ष विजय कुमार गौतम, ब्लाक महामंत्री
बिजय बहादुर रावत ,ब्लाक उपाध्यक्ष महेश रावत ,ब्लाक सचिव शिव बालक,बुद्धू लाल रावत, दया राम रावत , संतोष कुमार रावत, रमेश कुमार रावत, मंशा राम रावत , राम सुभाष रावत. द्वारिका प्रसाद गौतम, नन्हू रावत, माता प्रसाद यादव, जागेश्वरी प्रधानिन , जिला संगठन मंत्री जगरानी गौतम, महिला ब्लाक अध्यक्ष रेखा गौतम, कुषमा देवी , धनौ कलावती, देवी शंकर गौतम, आदि मौजूद रहेंगे


Với ba tiêu chí phát triển là “Công bằng – Công khai – Hợp pháp”, slot365 com hứa hẹn sẽ mang tới cho bạn những trải nghiệm giải trí tuyệt đỉnh. Đăng ký hội viên mới, tân thủ không chỉ được thưởng lớn 100% tiền gửi lần đầu, mà còn có cơ hội “đầu tư kiếm lời” với tỷ lệ cược lô đề 1 ăn 99.8 độc quyền hiện nay. TONY12-15