Wednesday, October 22, 2025

बाँदा मेडिकल कॉलेज बांदा के डा. मनोज कुमार का नाम हुआ विश्वविख्यात

तोप सिंह, युवा मीडिया

●बुंदेलखंड के मरीज भी उठा सकेंगे लाभ

बांदा(ब्यूरो)। रानी दुर्गावती राजकीय मेडिकल कॉलेज बांदा के विश्वविख्यात सर्जन डॉ मनोज कुमार को बरिमिंगम युनिवर्सिटी (यू के)ने एलिगेटर स्टडी के माध्यम से यहां शोध के लिए चुना है। इस शोध से मेडिकल कालेज के साथ ही बुन्देलखण्ड और देश का नाम पूरे विश्व में रोशन होगा।गौरतलब है कि इस विश्वस्तरीय अद्वितीय उपलब्धि के लिए चिकित्सा जगत और जनमानस से डॉ मनोज कुमार को

●विदेश से शोध हेतु चयन होने पर मिल रही बधाइयां

बधाइयां मिल रही हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डॉ मनोज कुमार एम बी बी एस,एम एस,जनरल सर्जरी,आई एम एस, बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन का नाम उनकी गुणवत्ता से विश्व के चिकित्सा जगत में चमक रहा है और अब बुन्देलखण्ड के अधिक से अधिक मरीजों को इस शोध का लाभ मिलेगा।

Ready also जनपद की चारों तहसीलों में आयोजित हुआ समाधान दिवस का आयोजन

अधिक जानकारी के लिए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एस के कौशल,सर्जरी विभाग के एच ओ डी डॉ कुलदीप कुमार,मीडिया प्रभारी डॉ अनूप सिंह, आई ई सी के अध्यक्ष डॉ शैलेंद्र चौधरी एवं डॉ मनोज कुमार (7704094496) से संपर्क करें!

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,700SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles