Tuesday, January 20, 2026
- Advertisement -spot_img

शासन के निर्देशानुसार टाइड एवं अनटाइड फण्ड में कार्यों का प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करेंः डीएम

तोप सिंह, युवा मीडिया

 बांदा। जिलाधिकारी श्रीमती जे. रीभा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नगर निकाय के अन्तर्गत टाइड एवं अनटाइड फण्ड से नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में कराये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न नगर निकायों में कराये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में अध्यक्ष नगर पालिका एवं नगर पंचायत तथा अधिशाषी अधिकारियों के साथ किये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि शासन के निर्देशानुसार टाइड एवं अनटाइड फण्ड में कार्यों को कराये जाने का प्रस्ताव शीघ्र संशोधित कर प्रस्तुत किये जायें।

बैठक में नगर पालिका बाँदा में दो पार्कों का निर्माण कराये जाने एवं वाटर कूलर लगाये जाने तथा अन्य कार्यों को कराये जाने के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। उन्होंने एमआरएफ सेन्टर के कूडा निस्तारण किये जाने का प्रस्ताव भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

Read alsoनए प्रदेश अध्यक्ष और मंत्रिमंडल विस्तार की के बीच चर्चा

बैठक में मटौंध नगर पंचायत में एमआरएफ सेन्टर की बाउन्ड्रीवाल, कान्हा गौशाला का इण्टरलाकिंग कार्य तथा वाटर टैंकर आदि कय किये जाने, नरैनी में 02 पाइपलाइन विस्तार, पानी टैंकर, कूडादान एवं सालिड बेस्ट मैनेजमेन्ट हेतु कार्यों को कराये जाने के प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया गया।

Read also सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के संभल मस्जिद आदेश को चुनौती

बिसण्डा में ट्रैक्टर ट्राली कय हेतु, कुओं का विकास, जेसीबी आदि के कय किये जाने के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए सम्बन्धित नगरपालिका एवं नगर पंचायतों को संशोधित प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि/रा राजेश कुमार सहित नगर निकाय के अध्यक्ष एवं समस्त अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका एवं नगर पंचायत उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect with us

56,556FansLike
84,685FollowersFollow
56,842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles