तोप सिंह, युवा मीडिया | बांदा, अपनी ही पूंजी से बेखबर लोगों के लिए राहत की खबर है। वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवाएं विभाग के निर्देश पर चल रहे ‘आपकी पूंजी–आपका अधिकार’ राष्ट्रीय जन-जागरण अभियान के तहत जिले में 21 नवंबर को बड़ा जागरूकता एवं सहायता शिविर लगाया जाएगा। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होने वाले इस शिविर में सभी बैंक व वित्तीय संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। अधिकारी बताते हैं कि बांदा में ही विभिन्न बैंकों के 1,15,420 खातों में कुल 38.63 करोड़ रुपये वर्षों से लावारिस पड़े हैं। इनमें से अधिकांश खातों के दावेदार या तो अनजान हैं या फिर दस्तावेज़ पूरे न होने के कारण अपना हक नहीं ले पा रहे। अग्रणी बैंक प्रबंधक रवि शंकर ने बताया कि शिविर में पात्र लोग केवल अपना केवाईसी अपडेट कराकर इस राशि का दावा कर सकते हैं। अभियान के दौरान बैंक जमा ही नहीं, बल्कि बीमा पॉलिसी, लाभांश, शेयर, म्यूचुअल फंड जैसी सभी वित्तीय संपत्तियों से जुड़ी अदावा राशि की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि शिविर में हर संस्था का हेल्पडेस्क लगाया जाएगा ताकि कोई भी व्यक्ति बिना भटके सीधा अपने मामले में सलाह ले सके।
“कब और कहाँ” स्थान: कलेक्ट्रेट सभागार, बांदा दिनांक: 21 नवंबर समय: प्रातः 10 बजे से जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अपने पुराने खातों, पॉलिसियों और निवेश से जुड़ी जानकारी लेकर पहुंचे और मौके पर ही अपनी पूंजी वापस पाने की प्रक्रिया पूरी करें। प्रशासन का दावा है कि यह शिविर जिले में अनक्लेम्ड डिपॉजिट को लौटाने की दिशा में अब तक का सबसे अहम कदम साबित होगा।

