लखनऊ। राजधानी के मदेयगंज इलाके में रायबरेली निवासी साबिर अली (35) को शुक्रवार देर रात अगवा कर एक कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा गया। उसके बाद आरोपियों ने चापड़ और चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को शिवनगर ढाल के सामने एक खाली प्लॉट में फेंककर हत्यारे भाग निकले।
राहगीरों ने डॉयल-112 पर सूचना दी। डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। छानबीन में पता चला कि साबिर एक हत्या के मामले में पेशी के लिए मुंबई से रायबरेली आया था। मदेयगंज पुलिस ने परिजन की तहरीर पर दो नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
दो नामजद समेत चार पर एफआईआर
डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक साबिर अली मूल रूप से रायबरेली कस्बे का रहने वाला था और पिछले कुछ वर्षों से मुंबई में नौकरी कर रहा था। उसका शव देर रात करीब पौने दो बजे मदेयगंज स्थित शिवनगर ढाल के सामने खाली प्लॉट में पड़ा मिला था। आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि कुछ युवक साबिर को पास के एक घर में लाए थे। वहीं उसकी पिटाई की। उसके बाद चापड़ और चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी।
चीख-पुकार की आवाज आने के बाद कुछ देर में शव मिला। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस मकान में पिटाई हुई थी, वह मुन्ना घोसी का है। मुन्ना पिटाई से पहले वहां पहुंचा था। पुलिस ने मृतक के भाई वसीम की तहरीर पर मुन्ना घोसी, सईद और दो अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वसीम ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2017 में साबिर रायबरेली निवासी मुन्ना के बेटे पप्पू की हत्या में शामिल था। जिसकी कोर्ट में कई वर्षों से सुनवाई चल रही है। उसकी सुनवाई में साबिर कोर्ट आता था।
स्टेशन से लेकर आया था सईद
पुलिस ने बताया कि सोमवार को कोर्ट में सुनवाई होनी थी। पेशी के लिए साबिर मुंबई से रायबरेली आया था। उसके बाद शुक्रवार रात वह रायबरेली से चारबाग स्टेशन पहुंचा था। वहीं से सईद उसे लेकर खदरा आए थे। पुलिस मुन्ना घोसी और सईद की तलाश में छापेमारी कर रही है। छानबीन में सामने आया की हत्या की तैयारी पहले से की जा चुकी थी। वहीं पप्पू की हत्या की रिपोर्ट रायबरेली के शहर कोतवाली में दर्ज है। ऐसे में हत्या के बाद रायबरेली पुलिस से भी जानकारी हासिल की गई। इस पर आरोपियों की तलाश में वहां की दो टीम लगाई गई है।