Friday, October 24, 2025

शादी के दौरान गेस्ट हाउस की छत से गिरकर युवक की मौत,लगा हत्या का आरोप

तोप सिंह, युवा मीडिया
बाँदा(ब्यूरो)। जसपुरा। कस्बें में बीती रात को एक युवक की छत से गिरने पर संदिग्ध हालातों में मौत हो गई।परिजनों में हत्या का आरोप लगाया है। कानपुर नगर के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के पचखुरा मोहल्ला नगर घाटमपुर के पतरावल यादव के बेटे सुमित की बारात कस्बें के कन्हैया लाल यादव की पुत्री कोमल के यहां पर बीती रात को आई हुई थी।जो कि कस्बें के ही एक कथित गेस्ट हाउस तेजीय पैलेस में थी।बारात के साथ में दूल्हे सुमित यादव के कई मित्र आए हुए थे जिसमें से मोहम्मद निहाल पुत्र जमालुद्दीन उम्र 21 साल निवासी कानपुर नगर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के नौबस्ता पूर्वी घाटमपुर भी आया हुआ था।
बारात की द्वारचार,जयमाला आदि के बाद सभी बारातियों ने खाने पीने के बाद तीन मंजिल के बने उक्त गेस्ट हाउस में सोने के लिए चले गए।भोर सुबह में बारातियों सहित कन्यापक्ष के लोगों ने देखा तो मोहम्मद निहाल छत से सीसी रोड में गिरा हुआ पड़ा था तो लोगों ने एंबुलेंस को बुलाकर जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहां पर डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।वही बारातियों ने तुंरत ही स्थानीय पुलिस एवं मृतक के परिजनों को जानकारी दी।

जानकारी पाकर मृतक के परिजन आकर पहले अस्पताल आए फिर घटना स्थल वाले गेस्ट हाउस को जाकर देखा और लोगों से जाकर पता कि तो उनको बताया गया कि यह गेस्ट हाउस नहीं है बल्कि वृद्धा आश्रम हैं और यह तेजिया पैलेस के नाम से चलता है। मृतक के पिता ने बताया कि गेस्ट हाउस में मानक के अनुसार सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए जिससे कि पता चल सके कि वास्तविक रूप से घटना क्या हुई हैं और यहाँ पर क्या हो रहा है, क्या होता हैं।मृतक के पिता जमालुद्दीन ने आरोप लगाया है कि मेरे बेटे की हत्या सिर में रॉड मार कर की गई हैं।मृतक अपने घर का इकलौता बेटा था जो कि ड्राइवरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था।
मृतक की शादी लगभग दो साल पहले आलशिफा के साथ में घाटमपुर में ही हुई थी।मृतक के एक बेटा हमजा नूर उम्र 7 माह हैं।मृतक की मौत से मां फरीदा बेगम सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।घटना की जानकारी मिलने पर कन्या पक्ष ने शादी की शेष रस्में अपने घर से पूरी किया।वही गेस्ट हाउस में ताला लगा कर संचालक फरार हो गया है।जसपुरा थाना प्रभारी अनुपमा तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला छत से गिरने की वजह से हुई प्रतीत हो रही हैं फिर भी वास्तविक स्थिति का पता पीएम रिपोर्ट आने के बाद चलेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect with us

56,556FansLike
84,685FollowersFollow
56,842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles