मंज़ूरुल हसन (राना) युवा मीडिया
लखनऊ। पश्चिम विधानसभा 171 क्षेत्र के सहादतगंज स्थित वार्ड‑24 के शेखपुर हबीबपुर में इरम डिग्री कॉलेज के सामने बना नाला लापरवाही की भेंट चढ़ा हुआ है। जगह‑जगह टूटी पटिया और वर्षों से जमी गंदगी‑मलबे के कारण यह नाला स्थानीय लोगों और राहगीरों के लिए जानलेवा बन गया है।
अभी कुछ महीना पहले थाना ठकुरगंज क्षेत्र के अंतर्गत ऐसे ही नाले में गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है लेकिन नगर निगम लखनऊ है कि कोई भी सीख लेने के लिए तैयार नहीं है लोगों की जान की नगर निगम लखनऊ को कोई भी परवाह नहीं है।

इसी लापरवाही का नतीजा है कि सोमवार को गैस सिलेंडरों से लदी एक मोटरसाइकिल फिसलकर सीधे खुले व कीचड़ से भरे नाले में जा गिरी, जिसमें सप्लाईमैन रवि तिवारी जो की महासगन इंडियन गैस सर्विस राजाजीपुरम लखनऊ में कार्यरत है सिलेंडरों के नीचे दबते‑दबते बचे।
12 फीट गहरे नाले के अंदर गिरा सप्लायर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नाले के किनारे सड़क पर फैली गंदगी और फिसलन के कारण बाइक का संतुलन बिगड़ा और हादसा हो गया, वहीं सप्लायर करता रवि तिवारी का कहना है कि उसे लगा की समतल जमीन है कीचड़ है पैर लगाकर टेक लगाते हुए निकल जाऊंगा परंतु जैसे ही पैर लगाया सीधे लगभग 12 फीट गहरे नाले के अंदर गिर पड़े ।
बाइक पर 6 सिलेंडरों में तीन सिलेंडर भरे हए थे ,गनीमत रही कि सिलेंडरों में किसी तरह का रिसाव नहीं हुआ, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि नाले की सफाई महीनों से नहीं हुई है और बार‑बार शिकायत के बावजूद न तो वार्ड पार्षद ध्यान दे रहे हैं और न ही नगर निगम की सफाई टीमें यहां पहुंचती हैं। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द नाले की नियमित सफाई, ढक्कन/स्लैब लगाकर ढंकीकरण और सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो वे सामूहिक विरोध और धरना देने को मजबूर होंगे।

