Thursday, October 30, 2025

Starlink भारत में शुरू करेगा डेमो रन

SpaceX की सैटेलाइट-इंटरनेट सेवा Starlink  भारत में  30 और 31 अक्टूबर 2025 को मुंबई में अपना तकनीकी डेमो रन आयोजित कर रही है।

भारत सरकार के DoT (Department of Telecommunications) ने विदेशी सैटेलाइट कंपनियों के लिए सुरक्षा और तकनीकी टेस्ट अनिवार्य किए हैं।
Starlink के यह ट्रायल इसी के तहत हो रहे हैं।

स्टारलिंक के आने से प्राइसेज कम हो सकते हैं

भारत का सैटेलाइट ब्रॉडबैंड मार्केट अभी नया-नया है। जियो, एयरटेल जैसी कंपनियां भी इसमें कूद रही हैं, लेकिन स्टारलिंक की टेक्नोलॉजी ग्लोबल लेवल की है। स्टारलिंक के भारतीय बाजार में आने से कॉम्पिटिशन बढ़ेगा, प्राइसेस कम हो सकते हैं और कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

स्टारलिंक क्यों  है खास ?

स्टारलिंक, स्पेसएक्स का प्रोजेक्ट है, जो सैटेलाइट्स के जरिए हाई-स्पीड इंटरनेट देता है। इसके सैटेलाइट्स पृथ्वी के करीब घूमते हैं, जिससे इंटरनेट तेज और स्मूथ चलता है। ये खासकर उन इलाकों के लिए फायदेमंद है, जैसे गांव या पहाड़, जहां आम इंटरनेट नहीं पहुंचता।

नतीजा :

  • भारत के ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी में सुधार होगा।

  • यह सर्विस भारत में 2026 की शुरुआत तक शुरू हो सकती है।

  • कीमत और डेटा प्लान अभी घोषित नहीं हुए हैं।

Related Articles

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect with us

56,556FansLike
84,685FollowersFollow
56,842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles