Saturday, November 1, 2025

खत्म हुई बचपन की प्रेम कहानी, प्रेमी की हत्या के बाद प्रेमिका ने दी जान

रामकिशोर रावत

पति ने बेटे संग मिलकर प्रेमी को तीन दिन पहले उतारा था मौत के घाट

लखनऊ। राजधानी के रहीमाबाद इलाके में बचपन से चली आ रही संजय और मीरा की प्रेम कहानी का अंत हो गया। तीन दिन पहले मीरा के पति और बेटे ने संजय की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी थी। पुलिस हत्यारोपी पति और बेटे को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया था। प्रेमी के हत्या और फिर पति और बेटे को जेल जाने से आहत मीरा ने भी गुरुवार को घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

पति ने बेटे संग मिलकर प्रेमी को तीन दिन पहले उतारा था मौत के घाट

दरअसल हामिदखेड़ा मवईकला गांव निवासी कार चालक संजय की शादी 12 साल पहले ठाकुरगंज थाना अंतर्गत बरौरा गांव निवासी रानी से हुई थी, लेकिन वह अपने बचपन की शादीशुदा प्रेमिका मीरा के संपर्क में था। जिसके चलते रानी अपने तीन बेटों अजीत, अनुराग और अतुल-के साथ मायके चली गई थी।

वहीं, तीन साल पहले मीरा की पति सुनील से अनबन हो गई थी। जिसके बाद वह पति और बेटे दिव्याश को छोड़कर प्रेमी संजय के साथ उसके घर पर रहने लगी थी। उसके बाद से सुनील प्रेमी की हत्या करने की रजिश रचने लगा था। रविवार की रात सुनील बेटे दिव्यांश को लेकर प्रेमी के घर पहुंचा और उसके घर का दरवाजा खटखटाते हुए आवाज देने लगा।

मां रामदुलारी ने जैसे ही दरवाजा खोला वैसे ही बाहर खड़े हत्यारोपी पिता-पुत्र ने उनका गला दबोच लिया। मां की चीख सुनकर प्रेमी संजय बाहर आया, तभी आरोपियों ने मां रामदुलारी के सामने ही बेटे संजय पर बांके से ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए। मां हाथ जोड़कर बेटे की जान की भीख मांगती रही, लेकिन हमलावरों ने संजय के सिर, कमर और शरीर के कई हिस्सों पर वार किए।

आखिरकार जान बचाने के लिए संजय नहर में कूदा, लेकिन वहां भी बदमाशों ने उसे नहीं बख्शा और उसकी हत्या कर दी।

यह भी पढ़े: अजब प्रेम की गजब कहानी : बेटे संग मिलकर पत्नी के प्रेमी को काट डाला

प्रेमी के घर प्रेमिका ने की खुदकुशी

प्रेमी की हत्या के बाद उसके घर में रह रही प्रेमिका मीरा ने भी गुरुवार को दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घर में मौजूद लोगों ने मीरा को फंदे से लटकता पाया तब वह शोर-मचाते हुए बाहर निकले। जिसके बाद लोगों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मीरा को नजदीकी सीएचसी में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मरने से पहले बोली- मेरा दुनिया में कोई नहीं बचा

मृतक संजय की रामदुलारी के मुताबिक मीरा ने बुधवार रात खाना नहीं खाया था। वह संजय की हत्या के बाद से काफी परेशान थी। मीरा कह रही थी कि इस दुनिया में मेरा कोई नहीं बचा है।

इसके बाद सुबह उसका शव झोपड़ी में फांसी के फंदे से लटका मिला। रहीमाबाद इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रथम दृष्टया में प्रेमी संजय की हत्या के बाद प्रेमिका मीरा ने फंदा लगाकर खुदकुशी की है। मृतका के पास किसी भी तरह का सुसाइट नोट नहीं मिला है। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।

यह भी पढ़े: कूटरचित दस्तावेज के माध्यम से बनाया जा रहा था आयुष्मान कार्ड, दो गिरफ्तार

Related Articles

41 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect with us

56,556FansLike
84,685FollowersFollow
56,842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles