Sunday, November 2, 2025

पुलिस के ‘ बाज रखेंगे अपराधियों पर निगरानी, Eagle मोबाइल के 51 दस्ते रवाना

लखनऊ। पुलिस कमिश्नरेट में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर ने ‘ईगल मोबाइल,  का गठन कर शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाकर ईगल मोबाइल के 51 दस्ते रवाना किए। इस दौरान संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था बबलू कुमार भी मौजूद रहें।

पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर ने कहा कि अपराध पर लगाम कसने दस्ते का गठन किया है। यह दस्ता हिस्ट्रीशीटर, सक्रिय अपराधी, गिरोह, 10 साला अपराधी, जेल से छूटे अपराधी का लेखा जोखा तैयार कर रोजाना इनकी निगरानी करेगा। हर थाने से एक मुख्य आरक्षी और एक आरक्षी को शामिल किया गया है।

दस्ते में तैनात पुलिस कर्मियों को सीमावर्ती थानों, पड़ोसी जनपदों और शहर के अपराधियों, हिस्ट्रीशीटर की सूची दी गई है। यह दस्ता अपराधियों का डोजियर तैयार करेगा। जिला बदर अपराधियों पर भी नजर रखेगा। डीसीपी क्राइम कमलेश दीक्षित को पर्वेक्षण अधिकारी बनाया गया है। वहीं, एसीपी क्राइम को नोडल बनाया गया है।

एक दिन में तैयार होगा 510 अपराधियों का डोजियर

पुलिस कमिश्नर द्वारा जारी आदेश में साफ निर्देश है कि प्रत्येक टीम कम से कम से 10 अपराधियों का डोजियर तैयार करना होगा। निर्देश के मुताबिक पूरे कमिश्नरेट में प्रत्येक दिन 510 अपराधियों का डोजियर तैयार किया जाएगा। वहीं, 1020 अपराधियों पर निगरानी रखनी है। इसकी रिपोर्ट तैयार करनी होगी। ईगल मोबाइल के रोज के कार्यों की निगरानी के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जा रहा है। टीम रोज अपने कार्य की डिटेल इसी पर पोस्ट करेगी।

जेल से छूटने वालों की देनी होगी जानकारी

ईगल मोबाइल को प्रतिदिन जेल से रिहा होने वाले अपराधियों की सूची व्हाट्सएप ग्रुप पर देना होगा। अपने थानाक्षेत्र से संबंधित अपराधियों का डोजियर तैयार करेंगे और अगले दिन घर जाकर सत्यापन करेंगे।

थाने पर बने अपराधी एलबम रजिस्टर को पूरा करेंगे। जेल जाने वाले अपराधियों से पूछताछ कर डोजियर तैयार करना होगा। अपराधियों के डोजियर को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी के साथ स्कैन कर डीसीआरबी कार्यालय भेजना होगा। साथ ही अपराधी से संबंधी सूचना त्रिनेत्र एप पर भी अपलोड कराने के लिए इंस्पेक्टर या एसओ के सामने प्रस्तुत करना है।

डीसीपी क्राइम लेंगे मीटिंग, पुलिसकर्मियों की नहीं लगेगी दूसरी ड्यूटी

ईगल मोबाइल पर तैनात किये गये पुलिसकर्मियों की ड्यूटी विशेष परिस्थितियों को छोड़कर कहीं अन्य नहीं लगाई जाएगी। दूसरे थानाक्षेत्र के अपराधियों की सूचना के संबंध में इंस्पेक्टर/एसओ या ईगल मोबाइल संबंधित थाने के ईगल मोबाइल से वार्ता कर जानकारी करेंगे और डीसीआरबी कंट्रोल रूम को नोट कराएंगे। दिन भर के कार्यों की रिपोर्ट तैयार कर इंस्पेक्टर/एसओ के साथ सहायक पुलिस आयुक्त को देना होगा। समीक्षा के लिए डीसीआरबी में कंट्रोल रूम बनाया गया है। जो रोज की सूचना का संकलन करेंगे। कंट्रोल रूम का पर्यवेक्षण डीसीआरबी प्रभारी द्वारा किया जाएगा। हर माह में डीसीपी क्राइम दो बार ईगल मोबाइल की बैठक लेंगे। उनके कार्यों की समीक्षा करेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect with us

56,556FansLike
84,685FollowersFollow
56,842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles