Friday, July 4, 2025

अतर्रा में चला अग्निशमन सुरक्षा जागरूकता अभियान, पेट्रोल पंपों और स्कूलों में की गई जांच

तोप सिंह, युवा मीडिया बाँदा(ब्यूरो)

अतर्रा। अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को कस्बे में जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। बढ़ती गर्मी और हीटवेव के खतरे को देखते हुए यह अभियान मुख्य अग्निशमन अधिकारी मुकेश कुमार के निर्देश पर एवं प्रभारी अग्निशमन अधिकारी एसआई महेंद्र सिंह के नेतृत्व में चलाया गया।

अभियान के दौरान बांदा रोड, बिसंडा रोड और बदौसा रोड स्थित पेट्रोल पंपों व विभिन्न शिक्षण संस्थानों में जाकर अग्निशमन यंत्रों की कार्यक्षमता की जांच की गई। इस दौरान मौजूद कर्मचारियों को आग लगने की स्थिति में यंत्रों के सही व सुरक्षित उपयोग का प्रशिक्षण भी दिया गया।

संस्थानों को दिए दिशा-निर्देश

अधिकारियों ने सभी संस्थानों को अग्निशमन उपकरणों की नियमित जांच और उन्हें हर समय चालू हालत में रखने के निर्देश दिए। साथ ही आग से सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए पंपलेट भी वितरित किए गए।
दमकल कर्मियों ने निभाई अहम भूमिका,इस मौके पर फायर सब स्टेशन अतर्रा के दमकल कर्मी पूरी तत्परता से मौजूद रहे और अग्नि सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक किया। अग्निशमन विभाग की इस पहल को स्थानीय लोगों ने सराहा और सुरक्षा के प्रति सजग रहने का संकल्प लिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles