Friday, December 19, 2025

सात दिवसीय भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

तोप सिंह, युवा मीडिया बाँदा(ब्यूरो)

भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का शुभारंभ किया गया।पहले दिन कथा वाचक ने श्री मद्भागवत महापुराण के महत्व की जानकारी दी है ।कस्बा के किदवई नगर मुहल्ले में रामकिशोर पयासी और उनके परिजनों ने सात दिवसीय श्री मद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन कराया ।

वैदिक पूजन पाठ के बाद मुख्य यजमान के आवास से गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई नगर के प्राचीन बिहारी जी मंदिर सहित शिवालयों और देवी मंदिरों में पूजा अर्चना की गई। बड़ी संख्या में पीत वस्त्र धारण किए व सिर में कलश धारण कर महिलाएं शोभायमान हो रहीं थीं।

ध्वनि यंत्रों और बैंड बाजों के बीच भजनों की मधुर धुन से सारा कस्बा भक्तिमय हो गया । कथा वाचक पुराण प्रवक्ता आचार्य राजाबाबू त्रिपाठी भागवत भूषण मानस किंकर( चित्रकूट ) ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा, ऐसी कथा है, जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी भागवत कथा होती है, इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक उर्जा से सशक्त हो जाता है।

उन्होंने कहा कि कथा की सार्थकता तभी सिद्ध होती है, जब इसे हम अपने जीवन और व्यवहार में धारण करें। बताया कि श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है। अंत में भागवत भगवान की आरती व प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect with us

56,556FansLike
84,685FollowersFollow
56,842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles