Saturday, December 6, 2025

कस्बा जसपुरा में धूमधाम से रामनौमी के पर्व पर निकाली गई भव्य झांकी

तोप सिंह, युवा मीडिया

बाँदा (ब्यूरो)।जसपुरा।रामनौमी के पावन अवसर पर कस्बा जसपुरा में उत्साह और धूमधाम के साथ एक भव्य झांकी निकाली गई। इस अवसर पर कस्बे के विभिन्न इलाकों में रामभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिन्होंने श्रद्धा और आस्था के साथ झांकी में हिस्सा लिया।

झांकी का मार्ग

यह भव्य झांकी सरस्वती शिशु मंदिर से शुरू होकर बड़ा शिवाला, ज्योतिमाता मंदिर, पुराना बसस्टैंड,स्टेडियम, तिराहा, थाना होते हुए पूरे कस्बे में निकाली गई। रामनौमी के इस पर्व ने न सिर्फ धार्मिक वातावरण को मजबूती दी, बल्कि सामाजिक एकता का प्रतीक भी बनी।

महिलाओं का सहभाग

झांकी में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और इस धार्मिक आयोजन को और भी भव्य बना दिया। महिलाएं अपने पारंपरिक परिधानों में सजे-धजे झांकी में शामिल हुईं, और उनके साथ बच्चों, वृद्धों और युवाओं का उत्साह भी देखा गया। झांकी के प्रमुख आयोजक

झांकी का आयोजन चक्रपाणि अवस्थी, संजय सिंघ, दुष्यंत सिंह, पुष्पराज द्विवेदी, राम सिंह, राजेश साहू, सुधीर साहू, शुभम द्विवेदी, मुन्ना महराज, आदित्य द्विवेदी, सीरजध्वज तिवारी, राकेश सिंह दादा सहित सैकड़ों लोगों ने किया। इन आयोजकों के नेतृत्व में कस्बे के लोग इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे रहे।

रामनौमी के इस पावन पर्व ने न सिर्फ धार्मिक आस्था को प्रगाढ़ किया, बल्कि कस्बे की एकजुटता और सामाजिक समरसता का भी प्रतीक बना। इस झांकी ने कस्बा जसपुरा में एक अद्भुत माहौल तैयार किया, जिसे याद किया जाएगा।वही जसपुरा क्षेत्र के रामपुर,गड़रिया,सिकहुला,गौरीकला आदि में भी रामनौमी की झांकी निकाली गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect with us

56,556FansLike
84,685FollowersFollow
56,842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles