Sunday, December 7, 2025

रसोई गैस के रिसाव से मिस्त्री के घर में लगी भीषण आग, बाइक और गृहस्थी का सारा सामान जलकर हुआ राख

तोप सिंह, युवा मीडिया (ब्यूरो)

नरैनी, तहसील क्षेत्र के पिपरा गांव में 25 मार्च को रसोई गैस के रिसाव से एक मिस्त्री के घर में भीषण आग लग गई। इस घटना में न केवल बाइक बल्कि गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। गांव के निवासी राहुल निषाद, जो क्षेत्र में प्लंबर का काम करते हैं, के घर यह हादसा हुआ।


सुबह लगभग 9 बजे, जब राहुल की पत्नी खेत गईं और चार बच्चे घर में थे, बच्चों ने चाय बनाने के लिए गैस चूल्हे का इस्तेमाल किया। गैस चूल्हे में करीब 3 किलो गैस था और बच्चे पतीली में पानी और दूध डाल रहे थे, तभी अचानक आग की लपटें उठने लगीं। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी दौड़े, लेकिन तब तक आग पूरे घर में फैल चुकी थी।
आग इतनी तेजी से फैली कि घर के अंदर खड़ी बाइक में पेट्रोल की टंकी से आग और भड़क गई।

पास में एक सबमर्सिबल पंप था, लेकिन उस समय बिजली की कटौती के कारण पानी की आपूर्ति नहीं हो पाई। बाद में, गांववालों ने विद्युत विभाग के अवर अभियंता को फोन किया, जिन्होंने सप्लाई चालू कराई, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।

Read also नए प्रदेश अध्यक्ष और मंत्रिमंडल विस्तार की के बीच चर्चा

राहुल निषाद ने बताया कि घर में रखे जेवर, नगदी, बाइक, कपड़े और बर्तन सहित सारा सामान जलकर राख हो गया। इस घटना के बाद, बुधवार शाम क्षेत्रीय विधायक ओम मणी वर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही, उन्होंने उपजिलाधिकारी से फोन पर बात कर अहेतुक सहायता दिलाने की बात कही। इस घटना ने ग्रामीणों को यह सीख दी कि आग पर काबू पाना और समय रहते सही कदम उठाना कितना महत्वपूर्ण है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect with us

56,556FansLike
84,685FollowersFollow
56,842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles