Saturday, December 6, 2025

चोरी की पाँच मोटरसाइकिलों के साथ तीन वाहन चोर गिरफ्तार

सर्वेश श्रीवास्तव, युवा मीडिया

अमेठी(ब्यूरो)।जनपद में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के क्रम में रविवार को उ0नि0 जितेन्द्र कुमार थाना मोहनगंज की टीम नें तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग बुकवा मजरे चेतरा बुजुर्ग के पास मोटरसाइकिलों का नम्बर बदल रहे हैं ।

उक्त सूचना पर मौके पर पहुंचकर तीन व्यक्तियों को पाँच मोटरसाइकिल के साथ हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना-अपना नाम पता 1. इबरार पुत्र मो0 अमीन निवासी कामापुर मजरे नसरतपुर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 30 वर्ष, 2. नागेश प्रताप सिंह उर्फ कविस सिंह पुत्र रमाशंकर सिंह निवासी पूरे बाबू मजरे जनापुर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 20 वर्ष, 3. सत्यम द्विवेदी पुत्र राकेश द्विवेदी निवासी आगौना थाना मोहनगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 21 वर्ष बताया ।

Read also:होली के लिए घर पर परफेक्ट चावल के पापड़ कैसे बनाएं

तलाशी से इबरार के कब्जे से 01 अदद हथौड़ा, नागेश प्रताप सिंह उर्फ कविस सिंह के कब्जे से दो रेती व सत्यम द्विवेदी के कब्जे से दो रिंच, एक डिब्बी काला पेन्ट ब्रश बरामद हुआ । मोटरसाइकिलों के संबंध में पूछने पर तीनों ने बताया कि ये सभी मोटरसाइकिल चोरी की है । हम तीनों लोग अपने अन्य एक साथी प्रभाकर सिंह पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी ग्राम जरई कला थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर के साथ मिलकर मेला, बाजार आदि से मोटरसाइकिल चोरी करके गाड़ियों के नम्बर प्लेट बदलकर व चेचिस नम्बर खुरचकर बेच देते है । चोरी की मोटरसाइकिलों की बरामदगी के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया । थाना मोहनगंज पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करके आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

Related Articles

42 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect with us

56,556FansLike
84,685FollowersFollow
56,842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles