Friday, October 24, 2025

बांदा पैरामेडिकल कालेज द्वारा आयोजित किया गया रोज़ा अफ्तार

तोप सिंह, युवा मीडिया बांदा(ब्यूरो)। रमज़ान माह में लगातार रोजा इफ्तार पार्टियों का सिलसिला जारी है, इसी के साथ लोग ईद की तैयारियों में भी जुट गए है और इफ्तार पार्टियों के आयोजन भी तेज हो गए है एक-एक दिन में कई कई स्थानों में रोजा इफ्तार पार्टियों के आयोजन हो रहे हैं ।इसी कड़ी में रविवार को भी कई जगहों पर इफ्तार पार्टियों के आयोजन हुए । शहर के छिपटहरी स्थित पैरा मेडिकल कालेज के चेयरमैन मकबूल अली खान के आवास में रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया । इस इफ्तार पार्टी में महिला रोजदार भी शामिल हुईं महिलाओं के लिए अलग व्यवस्था की गई । मगरिब की अज़ान के साथ सभी रोजदारों ने रोज़ा खोला और मगरिब की नमाज़ पढ़ी ।

इस रोज़ा इफ्तार पार्टी में तमाम रोज़ादारों के साथ साथ विशेष रूप से एस डी एम इरफान उल्ला, शहर काजी सैय्यद मेराज मसूदी अकील मियां, कांग्रेस नेता मुमताज़ अली, हाजी फसीउल्ला खान, भाजपा नेता हाजी आरिफ खान, सपा नेता इमरान अली राजू, हाजी कफील अहमद, बसपा नेता अय्यूब अली, शाकिर बाबू, अजीज उस समद, जुगनू, इरशाद,सईद अहमद, शाकिर अज़ीम, सऊद, दाऊद, डाक्टर ज़ैद, डाक्टर आफताब आलम, रिज़वान अली रोटी बैंक अध्यक्ष,वाहिद नेता, अदीब,अरहम, अरशद, बिलाल, महिलाओं में डाक्टर ज़रीना, फरहा नाज़, बुशरा फातिमा, अरमां खान आदि शामिल रहीं, इफ्तार के बाद इफ्तार पार्टी के आयोजक मकबूल अली खान ने सभी का शुक्रिया अदा किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect with us

56,556FansLike
84,685FollowersFollow
56,842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles