Friday, October 24, 2025

संघ की आड़ में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसपल फैला रहे भ्रष्टाचार का घुन, बनी चर्चा

युवा मीडिया

मेडिकल कॉलेज में भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला, लीड रिसोर्स सिक्योरिटी कंपनी के माध्यम से किया गया है गड़बड़झाला

सुलतानपुर (ब्यूरो)। रसूख के बल पर अपने ही गृह जनपद के निवासी होने के कारण निजी हॉस्पिटल चलाने वाले सुलतानपुर मेडिकल कॉलेज के मनबढ़ प्रिंसपल डॉ सलिल श्रीवास्तव अपनी क्रिया कलापों को लेकर आए दिन सोशल मीडिया और अखबारों की सुर्खियों में छाए हुए हैं। इन दिनों स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार का घुन फैलाने को लेकर स्वयं को किसी तोप से कम नहीं समझ रहे है। वही दूसरी तरफ समाज में कागजों पर योगी सरकार के जीरो टॉलरेंस का डंका भी बजा रहे है। लेकिन सच यह है कि योगी बाबा के जीरो टॉलरेंस नीति का राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य श्री श्रीवास्तव द्वारा खुलेआम पलीता लगते हुए ही भ्रष्टाचार के बड़े- बड़े कारनामे को अंजाम दिए जा रहे हैं। इन्हीं भ्रष्टाचार में सुलतानपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्स एजेंसी “लीड रिसोर्स सिक्योरिटी एंड मैन पावर
सर्विसेज नाम की कंपनी” द्वारा मनबढ़ प्राचार्य डॉ सलिल श्रीवास्तव की मिली भगत से भ्रष्टाचार किया गया। स्टाफ नर्स की आपूर्ति के लिए बिना अनुभव वाली कंपनी को टेंडर दे दिया गया। जिसकी शिकायत महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा तक की है। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सलिल श्रीवास्तव की भूमिका इसमें संदिग्ध है। लीड रिसोर्स सिक्योरिटी एंड मैन पावर सर्विसेज नाम की कंपनी इस विवाद के केंद्र में है। सप्ताह भर का समय बीत गया, भ्रष्टाचार को उजागर हुए, किन्तु शासन- प्रशासन में बैठे अधिकारी कंपनी व प्रिंसिपल दोनों पर कार्रवाई से बच रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि बेलगाम प्राचार्य साहब आरएसएस (संघ) से जुड़े हैं, इसी कृपा पर शहर में नर्सिंग होम चलाकर लूट चलाने वाले

Ready also ग्राम पंचायत लोहरता में प्रधान सचिव के भ्रष्टाचार की होगी जाँच

चिकित्सक को अस्पताल लूटने का जिम्मा सौंप दिया गया है। जिससे स्पष्ट है लूट का माल ऊपर तक पहुंच रहा, इसलिए ही कार्रवाई में देरी बरती जा रही है। साथ ही भ्रष्ट प्राचार्य श्री श्रीवास्तव पर कार्यवाही की रिपोर्ट देने के बजाय जिला प्रशासन भी इनके आगे नतमस्तक धारण किए हुए है।संघ को बदनाम करने की रची जारही बड़ी साजिश। सुलतानपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का कार्य राष्ट्र सेवा, समाज उत्थान और चरित्र निर्माण का रहा है, लेकिन कुछ लोग संघ की छवि को ढाल बनाकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। राजकीय मेडिकल कॉलेज में लीड रिसोर्स सिक्योरिटी एंड मैनपावर सर्विसेज नाम की अनुभवहीन कंपनी को स्टाफ नर्सों की भर्ती का ठेका देकर भ्रष्टाचार किया गया। इस घोटाले की शिकायत महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा तक हो चुकी है, लेकिन कार्रवाई करने की बजाय प्रिंसिपल पर संघ से जुड़े होने का कवच डाल दिया गया

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect with us

56,556FansLike
84,685FollowersFollow
56,842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles