Saturday, December 6, 2025

खत्म हुई एक और प्रेमी कहानी… प्रेमी-युगल ने आम के बाग में की खुदकुशी

सुसाइड नोट में लिखा हम दोनों को एक साथ दफनाया जाए

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के इंटौजा अटेसुआ गांव में प्रेमी-युगल ने परिजनों की नाराजगी के चलते आम के बाग में एक ही रस्सी से प्रेमी-युगल ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्मघाती कदम उठाने से पहले प्रेमी ने अपनी जैकेट पर सुसाइड नोट लिखा। जिसमें लिखा था कि हमारी आखिरी इच्छा यह है कि हम दोनों को एक साथ दफनाया जाए,क्योंकि हम शादीशुदा है।

 

एडीसीपी नार्थ जितेंद्र दुबे के मुताबिक, इंटौजा के अटेसुआ गांव निवासी संदीप उर्फ दीपू (38) मजदूरी करता था। करीब डेढ़ साल पूर्व उसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी थी। जिससे उसके दो बेटे अरुण और अमन हैं। उसका काकोरी के चकौली गांव निवासी लक्ष्मी राजपूत (19) से प्रेम-प्रसंग था, लेकिन दोनों के घर वाले उनके रिश्ते से नाराज थे। तीन पूर्व संदीप लक्ष्मी को घर से भगा लाया था, लेकिन वह प्रेमिका के साथ कहीं और रह रहता था।

मंगलवार शाम छह बजे संदीप और लक्ष्मी ने अटेसुआ गांव के बाहर आम के बाग में एक ही रस्सी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। ग्रामीणों ने दोनों को फंदे से लटकता देख फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी-युगल को फंदे से उतार नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया जहां, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जैकेट पर लिखी आखिरी इच्छा

एडीसीपी नार्थ ने बताया कि पेड़ से टंगा संदीप का जैकेट बरामद किया गया है। जैकेट में संदीप ने सुसाइड नोट लिखा है। जिसमें उसने अपनी अंतिम इच्छा बताई है। लिखा कि हमारी आखिरी इच्छा यह है कि हम दोनों को एक साथ दफनाया जाए, क्योंकि हम शादीशुदा हैं।

हालांकि, दोनों ने शादी कब की, इस बात की भनक परिजनों को बिल्कुल भी नहीं है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि युवती के पिता की भी मौत हो चुकी है। घर पर उसकी बुजुर्ग मां हैं। लक्ष्मी के परिवार में तीन बहनें और दो भाई हैं। वहीं दीपू के परिवार में दो बेटों अमन और अरुण के अलावा मां मनसा देवी हैं। दीपू की पत्नी का डेढ़ साल पहले देहांत हो गया था।

दो माह पूर्व हुई थी मुलाकात

परिजनों ने बताया कि दो माह पूर्व संदीप चकौली गांव में मजदूरी करने गया था। इस दौरान उसकी मुलाकात गांव की रहने वाली लक्ष्मी राजपूत से हुई। जिसके बाद उनमें दोस्ती हुई। मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान के बाद दोनों ही अक्सर मोबाइल पर बातचीत करने लगे। युवती के घर वालों को उसके प्रेम-प्रसंग की भनक लगी तब परिजनों ने लक्ष्मी पर बंदिशें लगा दी। लक्ष्मी इंटरमीडिएट की छात्रा थी। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। लक्ष्मी के परिजनों का आरोप है कि 8 मार्च को दीपू उसको लेकर चला गया। इसके बाद लक्ष्मी के परिजन दीपू के घर भी आए थे, पर न तो दीपू घर पर और न ही लक्ष्मी मिली।

Read also: माधुरी दीक्षित ने गौरी और नैनिका के कस्टम मेड गाउन में शहर को लाल रंग में रंग दिया

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect with us

56,556FansLike
84,685FollowersFollow
56,842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles