लखनऊ। चौक के सर्राफा बाजार स्थित कृष्णा रस्तोगी की दुकान पीएन ज्वैलर्स से 70 लाख के गहने चोरी कर भागी पर्दानर्शी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया। बुर्का पहन कर खरीदारी करने के बहाने जेवर उड़ाने वाली महिला को तलाशने के लिए पुलिस ने करीब सीसीटीवी फुटेज खंगाले।

फुटेज खंगालने पर पता चला कि महिला एक रिश्तेदार के घर आई थी। जहां जेवर छिपाने के बाद वह गोरखपुर चली गई। चौक पुलिस ने गोरखपुर पुलिस से सम्पर्क कर महिला की फुटेज भेजी। जिसके आधार पर आरोपी को दबोचते हुए चुराए गए जेवर पुलिस ने बरामद किए।
रिश्तेदार के घर जेवर छिपा कर भाग गई थी गोरखपुर
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि गोरखुपर राजघाट निवासी अफसरी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से चुराए गए जेवर बरामद हुए। पूछताछ में अफसरी ने बताया कि वह आगामीर ड्योढ़ी निवासी रिश्तेदार चुन्नू के घर आई थी। आठ फरवरी को वह चौक सर्राफा बाजार गई। कई पांच दुकानों में जाकर जेवर देखे। पर, वहां से जेवर चोरी करने में सफल नहीं हुई। बाजार घूमते हुए पीएल ज्वैलर्स की दुकान दिखी।
आठ फरवरी की रात दुकान बंद होने वाली थी। ऐसे में अफसरी नौ फरवरी को दुकान पर पहुंची। सेल्समैन से अंगूठी दिखाने के कहा। डिजाइन पसंद नहीं आने की बात कह कर और गहने दिखाने को कहा। सेल्समैन का ध्यान भटकते ही जेवर चुरा कर अफसरी वहां से निकल गई। वह आगामीर ड्योढ़ी में रिश्तेदार के घर पहुंची। जहां जेवर छिपाने के बाद वह गोरखपुर चली गई थी।
नकाब बांधकर ढक लिया था चेहरा
आरोपी अफसरी ने पुलिस को बताया कि बुर्का पहन कर वह दुकानों में गई थी। उसे पता था कि अधिकतर व्यापारियों के यहां सीसीटीवी कैमरे लगे होते हैं। जिसकी मदद से पुलिस पहचान कर सकती है। अफसरी ने पुलिस को बताया कि वह बुर्के के साथ नकाब भी बांध कर गई थी। उसे उम्मीद थी कि नकाब बांधने के कारण चेहरा पूरी तरह से ढक जाता है। ऐसे में फुटेज से भी पहचान करना सम्भव नहीं होगा।
फुटेज की मदद से दबोची गई आरोपी
इंस्पेक्टर चौक नागेश उपाध्याय ने बताया कि सर्राफ की दुकान से कुछ फुटेज मिले थे। जिसमें आरोपी महिला दिखाई पड़ी। सर्राफा बाजार में लगे अन्य कैमरों की खंगालने पर बुर्का पहने महिला आगामीर ड्योढ़ी मोहल्ले की तरफ जाती नजर आई। एक घर में जाने के बाद महिला दोबारा से निकलते हुए भी दिखी थी। इस आधार पर घर में रहने वाले चुन्नू से पूछताछ किए जाने पर अफसरी के बारे में पता चला। जिसके आधार पर आरोपी महिला को दबोचा गया।


Thông tin cá nhân của người chơi được bảo mật với bất kỳ bên thứ ba nào khi không có sự đồng ý của bạn.slot365 Mọi dữ liệu người dùng cung cấp khi đăng ký tài khoản hoặc thực hiện giao dịch đều được lưu trữ an toàn chỉ được sử dụng cho mục đích duy nhất là phục vụ khách hàng tốt hơn.
Thông tin cá nhân của người chơi được bảo mật với bất kỳ bên thứ ba nào khi không có sự đồng ý của bạn.slot365 Mọi dữ liệu người dùng cung cấp khi đăng ký tài khoản hoặc thực hiện giao dịch đều được lưu trữ an toàn chỉ được sử dụng cho mục đích duy nhất là phục vụ khách hàng tốt hơn.