Friday, December 26, 2025

Lucknow: एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ लेखपाल को दबोचा  

लखनऊ। एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार शाम सरोजनीनगर तहसील के एक लेखपाल को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते-रंगे हाथों दबोच लिया। वह एक किसान से जमीन की पैमाइश करने की एवज में यह रकम ले रहा था। अधिकारियों की माने तो सरोजनीनगर के एक किसान के घर के सामने खाली पड़ी ग्राम समाज की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है। जिसकी किसान पैमाइश कराना चाहता था।

उसने इसको लेकर संबंधित लेखपाल विन्देश कुमार रावत से कई बार संपर्क किया। लेकिन वह पैमाइश के लिए तैयार नहीं हुआ। बल्कि उसने पैमाइश के लिए उसे 10 हजार रुपये और एक कीमती मोबाइल की मांग की। इस पर किसान ने पुलिस अधीक्षक उप्र. सतर्कता अधिष्ठान सिंचाई कोष्ठ लखनऊ को पत्र देकर इसकी शिकायत की। तब एंटी करप्शन टीम गठित की गई। जिसके तहत एंटी करप्शन की टीम मंगलवार शाम किसान से मिली और किसान को योजना के तहत 10 हजार रुपये की रकम लेखपाल विन्देश को देने को कहा।

लेखपाल बिंदेश ने किसान को सरोजनीनगर में गौरी- बिजनौर रोड स्थित अमर मिलन मैरिज लॉन के पास बुलाया था। उसके बताए स्थान पर किसान शाम करीब 4 बजे रकम लेकर पहुंचा तो वहां एक कार के अंदर लेखपाल विन्देश और उसके साथ दो अन्य लोग मौजूद थे। तभी किसान ने उक्त रकम लेखपाल को पकड़ा दी ढ्ढ लेखपाल को रकम देते ही कुछ दूरी पर मौजूद एंटी करप्शन टीम वहाँ पहुँची और लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल के खिलाफ सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ थाने में मामला दर्ज कराने के साथ ही उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Related Articles

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect with us

56,556FansLike
84,685FollowersFollow
56,842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles